अवैध खनन मामले में टाटा स्टील पर 6 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना
ओडिशा सरकार ने टाटा स्टील पर 6000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया. यह
जुर्माना निजी इस्तेमाल के लिए कंपनी को आवंटित खानों में अवैध और जरूरत से
ज्यादा खनन के लिए लगाया गया. यह जानकारी नवंबर 2012 के पहले सप्ताह में
दी गई.
टाटा स्टील की राज्य के जोड़ा और काटामाटी क्षेत्र में आयरन ओर की कैप्टिव खदानें हैं. इसके अलावा कंपनी मैंगनीज और डोलोमाइट का भी खनन कर रही है. यहां से निकाले गए सभी खनिजों का इस्तेमाल जमशेदपुर स्थित स्टील प्लांट में किया जाता है.
जोडा खनन सर्किल के खान उपनिदेशक (डीडीएम) ने टाटा स्टील के अलावा अन्य आयरन ओर उत्पादकों पर भी जुर्माना किया. यह जुर्माना कैप्टिव आयरन ओर खदान में अवैध और जरूरत से ज्यादा खनन की वजह से लगाया गया. देश के सबसे बड़े आयरन उत्पादक राज्य ओडिशा में अवैध खनन के कई मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त जस्टिस एमबी शाह आयोग राज्य में अवैध खनन के मामलों की जांच कर रहा है.
टाटा स्टील जल्दी ही राज्य सरकार के सामने इस मामले में अपना पक्ष रखेगी. कंपनी ने जो भी अतिरिक्त खनन किया है, उसके एवज में पूरी रॉयल्टी और टैक्स अदा किए हैं.
टाटा स्टील की राज्य के जोड़ा और काटामाटी क्षेत्र में आयरन ओर की कैप्टिव खदानें हैं. इसके अलावा कंपनी मैंगनीज और डोलोमाइट का भी खनन कर रही है. यहां से निकाले गए सभी खनिजों का इस्तेमाल जमशेदपुर स्थित स्टील प्लांट में किया जाता है.
जोडा खनन सर्किल के खान उपनिदेशक (डीडीएम) ने टाटा स्टील के अलावा अन्य आयरन ओर उत्पादकों पर भी जुर्माना किया. यह जुर्माना कैप्टिव आयरन ओर खदान में अवैध और जरूरत से ज्यादा खनन की वजह से लगाया गया. देश के सबसे बड़े आयरन उत्पादक राज्य ओडिशा में अवैध खनन के कई मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त जस्टिस एमबी शाह आयोग राज्य में अवैध खनन के मामलों की जांच कर रहा है.
टाटा स्टील जल्दी ही राज्य सरकार के सामने इस मामले में अपना पक्ष रखेगी. कंपनी ने जो भी अतिरिक्त खनन किया है, उसके एवज में पूरी रॉयल्टी और टैक्स अदा किए हैं.
Comments
Post a Comment